किसानों को श्री अन्न के बताए फायदें, आधुनिक कृषि यंत्रों का किसान करें इस्तेमाल

बरेली। सोमवार को आई‌वीआरआई सभागार मे मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम एव त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम, पराली प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक करने को किसान गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि नवाबगंज विधायक डॉ.एमपी आर्या और मीरगंज विधायक डॉ.डीसी वर्मा रहे। संचालन करते उप कृषित निदेशक अभिनंदन सिंह ने किसानों को मिलेट्स (श्री अन्न) पुनरोद्वार कार्यक्रम अंतर्गत मोटे अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि मिलेट्स छोटे बीज वाली विभिन्न फसलों के लिए संयुक्त रूप से प्रयुक्त शब्द है। मोटे अनाज सूखा प्रतिरोधी होते हैं व कम जल की आवश्यकता रखते हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने कृषि यंत्रीकरण, दलहन-तिलहन उत्पादन, फसल बीमा, पॉली हाउस से खेती, पराली से कम्पोस्ट बनाना, मिक्स खेती, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, पशुपालन व पराली जलाने के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी में लगभग 300 किसान बंधुओं ने हिस्सा लिया। सीडीओ जग प्रवेश ने सभी अन्नदाताओं से उन्नत तकनीकी एवं आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करके अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने की सलाह दी। किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण करने का पूर्ण आश्वासन दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *