बरेली। दिल्ली-लखनऊ बड़ा बाईपास और बरेली-पीलीभीत मार्ग पर विकसित होने वाली नई टाउनशिप के लिए किसानों से भूमि क्रय की प्रक्रिया शुक्रवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई। प्राधिकरणने आपसी सहमति के आधार पर सर्किल दर के चार गुना प्रतिकर पर रजिस्ट्री व भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले दिन सुधा रानी शर्मा, सूरजपाल का मुआवजा दिया है। रजिस्ट्री कार्यालय में शुक्रवार को इन किसानों को एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह, एआईजी तेज सिंह और उप निबंधक सदर प्रथम ने सम्मानित किया। बीडीए उपाध्यक्ष कार्यालय में किसानों को मुआवजा रकम का भुगतान किया। उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि पहले दिन गांव नवदिया कुर्मियान की सुधा रानी शर्मा को खसरा संख्या 41 के 0.2040 हेक्टेयर का 1 करोड़ 9 लाख 20350 और गांव कुम्हरा के सूरजपाल को गाटा संख्या 379 के 0.2680 हेक्टेयर का 1 करोड़ 22 लाख 4720 भुगतान किया गया। कुल 267.1925 हेक्टेयर भूमि नवदिया कुर्मियान, कुम्हरा, अड्डुपूरा जागीर, आसपुर खूबचन्द, अहिलादपुर, कलापुर, बरकापुर, मोहरनिया व हरहरपुर सहित कई ग्रामों से क्रय की जानी प्रस्तावित है। योजना में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड, 18 मीटर चौड़ी आंतरिक सड़कें तथा पूरी तरह भूमिगत बिजली लाइनें प्रस्तावित हैं। 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र भी इसी परिसर में स्थापित होगा। योजना में एम्यूजमेंट पार्क, कम्युनिटी सेंटर, होटल, अस्पताल, शैक्षिक संस्थान, साइबर सिटी, मल्टीप्लेक्स सहित बड़े पैमाने पर व्यावसायिक व आवासीय भूखंड विकसित किए जाएंगे। स्वच्छ वातावरण व विशाल सेंट्रल पार्क व नेबरहुड पार्क प्रस्तावित है।।
बरेली से कपिल यादव
