बरेली। किसानों को खाद और उर्वरक की कमी न होने पाए इसलिए डीएम बरेली ने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि किसी भी दशा मे उर्वरक की किल्लत नहीं होनी चाहिए। डीएम नितीश कुमार ने कहा कि जनपद मे उर्वरकों की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय मे बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली उर्वरकों की रैक को अनलोड करने के लिए श्रमिकों तथा वाहनों की व्यवस्था को पहले से ही कम्पनी प्रतिनिधि एवं हैंडलिंग एजेंट के माध्यम सुनिश्चित कर लिया जाए। इस सम्बंध मे यातायात पुलिस को पूर्व में ही सूचित कर किया जा चुका है कि चूंकि उर्वरक आवश्यक वस्तु के अंतर्गत आती है इसलिए इसके आवागमन के लिए किसी अतिरिक्त पास की आवश्यकता नहीं है। डीएम ने कहा कि उर्वक कम्पनी को निर्देश दिया गया है कि माह मई तक के लक्ष्यों के सापेक्ष जितनी भी यूरिया, डीएपी, एनपीके तथा एमओपी शेष है उसको जून के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक दशा में जनपद में उपलब्ध कराएं। आंवला की इफको कम्पनी को निर्देश दिया गया है कि जनपद की समितियों तथा अधिकृत केंद्रों पर प्रतिदिन 700 से 800 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराएं। कृभको कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शाहजहांपुर प्लांट से प्रतिदिन 100 मीट्रिक टन यूरिया जनपद की समितियों तथा अधिकृत केंद्रों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक मे डीएम ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे तत्काल जनपद में पीसीएफ बफर एवं इफको प्लांट से उर्वरकों के मूवमेंट की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव