किसानों को किया अलर्ट, कहा- टिड्डी दल दिखाई दे तो फोन पर दें सूचना

बरेली। टिड्डी दल के हमले की आशंका के चलते कृषि विभाग ने किसानों को अलर्ट कर दिया है। उनसे कहा गया है कि वह सतर्क हो जाएं। उनके क्षेत्र में यदि टिड्डी दल दिखाई दे तो वह फौरन ही उन्हें सूचना दें। इसके लिए कृषि विभाग ने टिड्डी दल नियंत्रण कार्य में लगे अधिकारियों के मोबाइल नंबरों को सार्वजनिक किया है। ताकि सूचना मिलते ही टिड्डी दल पर नियंत्रण किया जा सके। जिले के किसानों और सभी प्रधानों को सतर्क रहने के संदेश भी भेज दिए गए हैं। कृषि विभाग के अधिकारी गांवों में भ्रमण कर रहे हैं। जिले में टिड्डी दल के आक्रमण की आशंका के चलते विभाग के सभी अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने जिले के समस्त किसान भाइयों व ग्राम प्रधानों से अपील की है कि पड़ोस के जनपद पीलीभीत में टिड्डियों का आगमन हो गया है जोकि इस समय ब्लाक पूरनपुर के ग्राम जोगराजपुर में है। जिसके क्रम में आप सभी अपने अपने क्षेत्र में अन्य कृषकों को पीपा, थाली, ढोल नगाडे़, डीजे आदि बजाने हेतु जागरूक करें, ताकि टिड्डी दल खेत में न बैठने पाये। यदि किसी भी क्षेत्र में रात्रि के समय टिड्डी दल दिखाई दे या विश्राम करें तो उसको भगायें नहीं, बल्कि उसकी सूचना जिला कृषि रक्षा अधिकारी बरेली 8765596492, भूमि संरक्षण अधिकारी बरेली 8218787743, जिला कृषि अधिकारी बरेली 9454653007 व उप कृषि निदेशक बरेली 7983926256, जिला गन्ना अधिकारी 7081202227 पर तत्काल उपलब्ध करायें। ताकि कृषि विभाग की टीम द्वारा कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कर टिड्डी दल को समाप्त किया जा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *