किसानों के हक पर डाका डालने वाले बिचौलिया पर मुकदमा दर्ज

नवाबगंज, बरेली। किसानों से औने-पौने दामों मे धान खरीदकर उप मंडी के धान क्रय केंद्रों पर बेच मुनाफा कमाने वाले बिचौलिया के खिलाफ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने उसके पास मिले अन्य किसानों के अभिलेख पुलिस के हवाले कर दिए है। किसानों का धान खरीदने के लिए उप मंडी स्थल मे 16 धान क्रय केंद्र खुले है लेकिन इन पर बिचौलिए हावी हो गए है। वह किसानों से सस्ते दामों में धान खरीद कर उसे धान क्रय केंद्र पर तौल करा लेते है। आरोप है कि समुहा गांव का सुरेंद्र कुमार पुत्र पन्नालाल सात नवंबर को चार-पांच लोगों के साथ उपमंडी स्थल मे बातचीत कर रहा था कि उसने 1670 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से धान खरीदा है। किसान यूनियन ने उसे पकड़ धान तौल कराने के सत्यापित कागज, खतौनी, आधार कार्ड व धर्मकांटे व लेनदेन की पर्ची बरामद कर ली थी। जिससे गुस्साए भाकियू ने सोमवार को उसके खिलाफ उपमंडी स्थल मे प्रदर्शन किया था। एसडीएम उदित पवार ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को आदेश दिए थे। जिस पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने उसके खिलाफ थाना नवाबगंज मे मुकदमा दर्ज कराया है। उसके पास से इन किसानों के मिले अभिलेख पकड़े गए बिचौलिए के पास से इंद्रजीत निवासी ग्राम ढकिया खैरुद्दीन, भोलानाथ निवासी ग्राम समुहा, लेखराज निवासी ग्राम रत्नानंदपुर, विमल कुमार निवासी ग्राम रतनानंदपुर, राजपाल समुहा, शिव दयाल निवासी रिछोला किफायतुल्ला, भानु निवासी समुहा के प्रपत्र मिले है। इसके साथ ही छह धर्मकांटों की कांटा पर्ची व एक कॉपी भी मिली है। जिसमें हिसाब-किताब लिखा हुआ है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने दस्तावेज पुलिस के सुपुर्द कर दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *