किसानों के प्रदर्शन के चलते युवती को लेने मेरठ नही जा सकी पुलिस, आज करेगी कोर्ट में पेश

बरेली। किसानों व राजनीतिक विभिन्न दलों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर सोमवार को पुलिस मेरठ नहीं जा सकी। क्योंकि प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। थाना बारादरी क्षेत्र से दूसरे संप्रदाय की युवती को भगाकर मेरठ ले गया आरोपित कैश जमाली सोमवार को बरेली नहीं आ सका। पुलिस युवती व आरोपी को बरेली लेकर आने वाली थी। जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन पुलिस के मेरठ न जाने से युवक और युवती बरेली नहीं आ पाए। अब मंगलवार को दोनों को लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि मामला 29 सितंबर को आंवला का रहने वाला आरोपित कैश जमाली बारादरी क्षेत्र की युवती को भगा कर ले गया था। आरोपित मेरठ मे कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा था। लेकिन कुछ हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी दी कि अलग-अलग संप्रदाय की युवक और युवती एक साथ रह रहे हैं। 9 दिसंबर को हिंदू संगठन पुलिस को लेकर किराए के मकान पर पहुंचे थे। जहां दोनों के कागजों की जांच की गई तो दोनों युवक युवती के अलग-अलग संप्रदाय होने की पुष्टि हुई थी। मेरठ पुलिस ने बारादरी पुलिस से संपर्क किया। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित कैसे जमाली के खिलाफ युवती को भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। तभी से आरोपित को मेरठ से लाए जाने का प्रयास किया जा रहा था। सोमवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक उसे कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन किसान के समर्थन में राजनीतिक विभिन्न दलों के प्रदर्शन के कारण सोमवार को पुलिस मेरठ नहीं जा सकी लेकिन अब मंगलवार को पुलिस मेरठ से लाकर दोनों को कोर्ट में पेश करेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *