अमेठी -(बहादुरपुर) किसानों की परेशनियों को लेकर नवीन मंडी समिति जायस में आज जय जवान जय किसान के नारों के साथ MSP सत्याग्रह किया गया जिसमें गेंहू ख़रीदी पेंशन बिजली की समस्याओं को लेकर किसानों द्वारा जय किसान आंदोलन (स्वराज अभियान अमेठी) द्वारा किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर इस सत्याग्रह को किया गया है
जय किसान आंदोलन उत्तर प्रदेश के संयोजक संजय कुमार के अनुसार इस सत्याग्रह में किसानों की अनेक समस्याओं जैसे गेहूं धान का समर्थन मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित किए जाने के बाद भी किसानों का गल्ला कम मूल्य पर ही बिकता है |कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा किसानों से उनका ही गल्ला खरीदते समय उन्हें कच्चा पर्चा ही व्यापारी देता है जबकि सरकार का जो प्रारूप छः है उसमें व्यापारी न्यूनतम समर्थन मूल्य ही जैसे गेंहू का 1735/क्विंटल की दर से खरीद दिखाई जाती है।
किसानों के बारदाने बोरे व बोरी 200 ग्राम के स्थान पर 500 ग्राम 600 ग्राम के स्थान पर 1500 ग्राम की काटी जाती है तथा किसानों से पल्लेदारी में भी वसूल की जाती इस तरह किसानों का शोषण किया जाता है।
किसान मंडी स्थल में किसानों के लिए निर्धारित नीलामी चबूतरा, किसान गोदाम व किसान विश्राम गृह में में अनाधिकृत कब्जा करा किया गया है।
पिछले एक साल से बिजली उपभोक्ताओं को ट्यूबवेल व घरेलू कनेक्शन के नाम पर अनाप शनाप बिजली बिल भेज कर प्रताड़ित किया जा रहा है और उपभोक्ताओं की शिकायतों पर विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।इतना ही नही पेंशन धारकों की पेंशन पिछले एक वर्ष से नहीं मिल रही है।
गेहूं के सरकारी क्रय केंद्रों पर घोर अनियमितताएं व्याप्त है। मंडी स्थल में शासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाई व मनमानी की जा रही हैं इसको खुद मंडी सचिव स्वीकार कर रहे हैं।
इस मौके पर राकेश कुमार,मो०अहमद,पवन कुमार,मनीष सिंह,रवि प्रकाश सिंह,दयाशंकर,रमाशंकर आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट