आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र के गांव कोहनी प्रतापपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ के बैनर तले किसान पंचायत हुई। किसानों ने संघ की सदस्यता ग्रहण भी की। किसान नेता डॉ रवि नागर ने कहा कि अभी भी किसान अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहा है। अधिकारी अपनी मनमानी पर उत्तारू है और उनकी सुनवाई नही कर रहे है। गांव के सामने से गुजर रहा बदायूं नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण हो रहा है किंतु गांव के सामने अंडरपास नही दिया जा रहा है। जिसकी वजह से गांव के किसान अपने खेतों पर जाने के लिए परेशानी का सामना करेंगे। साथ ही चौड़ीकरण के हद मे आ रहे प्राचीन मंदिर की बरामदे को भी तोड़े जाने की योजना है। जिसके बदले मंदिर के पिछले भाग मे निर्माण किया जाना प्रस्तावित है किंतु ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री द्वारा किया जा रहा है। जिसका कोहनी प्रतापपुर के निवासी विरोध कर रहे है। उन्होनें कहा कि अफसरों की मनमानी वह किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे। शीघ्र ही किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा। पंचायत मे पश्चिम प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी शेर अली जाफरी, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पं राजेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्यामपाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष बोहरनलाल गुर्जर, अवधेश गुर्जर, डॉ खेतल सिंह गुर्जर, वीरेश भगत, सर्वेश गुर्जर, दन्नै प्रधान, विष्णुपाल, जसवीर सिंह, जोगिंदर, धर्मपाल, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रधान, जगनपाल सिंह, बनवारी सिंह, रामपाल सिंह, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
