बरेली। किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी विशेष अभियान 24 अप्रैल से एक मई तक जनपद के सभी बैंक शाखाओं मे चलेगा। इसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य किया जाए। प्रदेश मे जनपद बरेली को नंबर वन पर लाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि केसीसी फार्म ग्राम पंचायतों मे पहले से पंचायत सहायक के द्वारा वितरित कर दिए जाए। सोमवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार मे किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान (केसीसी) के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि योग्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जा सके। किसान अपनी जमीन के दस्तावेज केवाईसी के साथ क्रेडिट कार्ड के लिए पंचायत सचिव के पास आवेदन कर सकते हैं। सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग देश में सभी किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने का लक्ष्य रखा है। पशुपालक एवं मत्स्य पालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जाएगा। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक ने बताया कि किसान अपना केसीसी निकटवर्ती बैंक से संपर्क कर बनवा सकते हैं। बताया कि 1.60 लाख तक के केसीसी के लिए कोई प्रतिभूति (कोलेटरल) की आवश्यकता नहीं है। खेती के लिए 03 लाख तक तथा मत्स्य एवं पशुपालन के लिए 02 लाख तक की सुविधा 7 फीसद के किफायती ब्याज दर पर उपलब्ध है। समय से भुगतान करने पर 3 की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। डीडीएम, नाबार्ड धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिन किसानों ने पहले से केसीसी बनवा रखा है और उनका खाता इनएक्टिव हो चुका है। वे भी अपना खाता एक्टिव करा सकते हैं। साथ ही ऋण सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए वित्तीय साक्षरता केन्द्रों, ग्राम सेवा समितियों, बैंक बीसी आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जाएंगे। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, सहायक एलडीएम, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, मत्स्य अधिकारी, बैंकर्स सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव