आजमगढ़- आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी संग तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना उस समय हुई जब किशोरी कुछ सामान लेने एक दुकान पर जा रही थी। पीड़िता को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो समुदाय के बीच का मामला देख मौके पर पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है। वहीं मामले में गोपालपुर विधायक नफीस अहमद, निजामाबाद विधायक आलमबदी, सपा जिलाध्यक्ष हवालदार यादव आदि ने महिला अस्पताल पहुँच कर पीड़िता का हाल लिया। कार्रवाई की मांग की। बिलरियागंज क्षेत्र की एक 15 वर्षीय किशोरी घर से कुछ ही दूर पर दुकान पर सामान खरीदने गई थी। आरोप है कि दुकान पर मौजूद तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उधर पीड़िता के घर पर माँ को आधा घंटा बीतने के बाद भी वापस न लौटने पर चिंता हुई तो वह दुकान पर गयी। युवक बहाना कर पीड़िता की माँ को भगाने की कोशिश किये। पीड़िता की कुछ सामान लेने की जिद पर अड़ी तो उसे दुकान में घुसने दिया। दुकान में अपनी पुत्री का कपड़ा देख पीड़िता की माँ को आशंका हुई तो भी उसे बरगलाने की कोशिश हुई। बाद में छिप कर माँ इंतज़ार करने लगी 10 मिनट बाद आरोपी लड़की को लेकर निकला तो पीड़िता की माँ ने विरोध किया और पकड़ने की कोशिश की। इसी में मारपीट हुई। आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पीड़िता के परिवार पर दबाव की कोशिश शुरू हो गयी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़