आजमगढ़- मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासनी एक 17 वर्षीय किशोरी ने पड़ोसी गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीडिता का आरोप है कि सोमवार की देर शाम को वह घर से शौच के लिए बाहर गई थी अभी रास्तें में ही थी कि दो युवक बाइक से आये और तमंचा कनपटृी पर लगा कर जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिये और गांव के पूरब स्थित सिवान में ले जाकर उसके मुँह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया जहाँ किशोरी अचेत हो गयी और दुष्कर्मी फरार हो गए । देर रात तक न लौटने पर उसकी मां पोखरे से लेकर गांव के लोगों के यहां तलाश करती रही। मंगलवार की भोर में लगभग चार बजे वह धान के खेत में बेहोश पाई गई। ग्रामीणों ने उसे उठाकर पानी का छींटा मारा, तब कहीं जाकर होश में आई। उसकी आपबीती सुन कर मां अवाक रह गई। इसके बाद 100 नंबर पर सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां को लेकर थाने लाई। इस दौरान पीड़िता ने बगल के गांव के दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। मेंहनगर थाना प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चंद्रभानपुर गांव निवासी संजय कन्नौजिया पुत्र रूपचंद और महेंद्र विश्वकर्मा पुत्र मिठाई विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पीर्ड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही गिरफ्त में होगें।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़