किशोरी ने नहर में छलांग लगाकर दे दी अपनी जान।

सीतापुर के हरगाँव थाना हरगाँव थाने के अन्तर्गत एक गांव में एक किशोरी ने गुस्से में आकर गांव के समीप बह रही शारदा सहायक नहर में पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। तमाम प्रयासों के बावजूद भी उसकी लाश समाचार लिखे जाने तक मिल नहीं पायी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत चौकी ककराही क्षेत्र के ग्राम हरीरामपुर निवासी फैयाज की 15 वर्षीय लड़की नेहा जो अभी हाल में तीन दिन पूर्व अपने बहनोई महादेव अटरा निवासी इस्लामुद्दीन के यहाँ आयी थी।
इस्लामुद्दीन ने बताया कि वह बीते दिवस दोपहर को नेहा घर से टहलने के लिए निकली।किन्तु किन्ही अज्ञात कारणों से उसने गांव के समीप बह रही शारदा सहायक नहर के पुल से छलांग लगा दी।
उसके साथ गयी अन्य लडकियों के शोर मचाने पर राहगीरों ने वहां पहुंच कर जानकारी करके घर वालों को घटना की सूचना दी । घर वालों ने पूरी घटना से थाना हरगांव को सूचित किया।
सूचना पाकर पहुंची हरगांव थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में काफी खोजबीन की परन्तु समाचार लिखे जाने तक किशोरी की लाश का कोई अता पता नहीं मिला ।
इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी लाश की बरामदगी नहीं हो पायी है अब लाश की बरामदगी के लिए पीएसी के गोताखोरो को बुलाया गया है जो शीघ्र ही लाश की बरामदगी कर लेंगे।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *