बरेली। उदयपुर राजस्थान की 11वीं की छात्रा को बिहार मे भागलपुर की एक युवती से इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान प्यार हो गया। ट्रेन से छात्रा उससे मिलने घर से अकेले निकल गई। सूचना पर आरपीएफ ने छात्रा को बरेली जंक्शन पर उतारा। आरपीएफ के कार्यवाहक प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली 11वीं की छात्रा को बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट (12372) से उतारा गया है। कोच एस-6 कोच मे जनरल टिकट पर सफर कर रही थी। लड़की के परिवार वालों ने बीकानेर स्टेशन पर सूचना दी थी। जांच पर उसकी लोकेशन हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन मे मिली। ट्रेन मे चेकिंग की गई तो टीटीई ने स्लीपर के एस-6 में छात्रा के होने की जानकारी दी। उसके पास दिल्ली कैंट से बिहार भागलपुर तक का जनरल का टिकट था। बरेली जंक्शन आरपीएफ ने छात्रा को चाइल्ड लाइन के सहयोग से उतार लिया गया। पूछताछ में छात्रा ने इश्क की दास्तां सुनाई। बोली-वह बिहार की एक लड़की से मोहब्बत करती है। उससे ही मिलने भागलपुर जा रही है। उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें चेटिंग से मोहब्बत का प्रमाण भी मिल गया। छात्रा ने बताया कि एक साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर बिहार की लड़की से हुई थी। अब दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार वालों के आने पर उनके सुपुर्द किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव