बरेली। शादी समारोह मे शामिल होने जनपद शाहजहांपुर मे गई बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की किशोरी का फतेहगंज पूर्वी के युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर रुपये और जेवर मंगा लिए। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने मे चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बारादरी क्षेत्र के इंटर कॉलेज के पास रहने वाला परिवार शाहजहांपुर के कटरा मे एक शादी कार्यक्रम मे शामिल होने गया था। पड़ोसी मनोज शर्मा का परिवार भी उसी शादी मे गया था। मनोज की पत्नी के भतीजे फतेहगंज पूर्वी निवासी अनुराग शर्मा ने किशोरी का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर किशोरी को ब्लैकमेल कर अनुराग ने उससे 16 हजार रुपये और 15 लाख के जेवर ले लिए। आरोप है कि किशोरी को ब्लैकमेल करने मे अनुराग का उसके फूफा मनोज शर्मा, बुआ अंजू शर्मा और बहन तनिशा शर्मा ने साथ दिया। डेढ़ साल से अनुराग उस किशोरी का शोषण कर रहा है। स्कूल से घर आते समय रास्ते मे अश्लील हरकते करता था। युवक किशोरी के घर के आसपास आकर छेड़छाड़ करने लगा तो किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे मे बताया। किशोरी के पिता ने बारादरी थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव