बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। चार दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक किशोरी को लेकर फरार हो गया। पिता ने गांव के युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बरेली चौपुला के पास किसी स्कूल मे कक्षा 12 मे पड़ती थी। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही युवक उसका बरेली तक पीछा करता था। किशोरी ने घर पर इसकी कई बार शिकायत भी की थी। युवक किशोरी के परिजनों पर निकाह करने का भी दबाव बना रहा था। जिसको लेकर दोनों के परिजनों में झगड़ा भी हुआ था। आरोप है कि शुक्रवार को युवक किशोरी को भगाकर ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज करके किशोरी को तलाशी शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव