बरेली। जनपद के थाना किला पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे मे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना सुभाषनगर के गणेशनगर निवासी ओमकार का बेटा निहाल बाइक से रामपुर गया था। उसके साथ पड़ोस का दिनेश भी था। दोनों बीते बुधवार की देर रात रामपुर से वापस आ रहे थे। किला पुल पर पहुंचने पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे पहले कि दोनों संभल पाते, बाइक डिवाइडर से जा टकराई। दोनों डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने निहाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने निहाल का शव कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव