बरेली। शासन से रोक होने के बावजूद शहर भर मे चाइनीज मांझा बेचने वाले सतर्क हो गए है। गली-मोहल्लों में छिपकर चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। इस चाइनीज मांझे के कारण कई लोग गंभीर रूप से जख्मी होते रहते है। इसी के तहत किला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 05 लाख का चाइनीज मांझा पकड़ा है। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी व संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दे कि अवैध चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है। अभियान के अंतर्गत सोमवार की रात को किला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की किला चांद मस्जिद के पास भारत काइट स्टोर के नाम से दुकान है। जहां से चाइनीज मांझे की तस्करी की जा रही है। जिसकी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर किला राजकुमार तिवारी, एसआई जितेन्द्र, एसआई सनी, एसआई अजय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ मे अपना नाम किला मोहल्ला रेती निवासी इरशाद मियां पुत्र स्वर्गीय हबीब खां व नक्शबंदियान निवासी फराज पुत्र मोहम्मद इलियास बताया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 10 पेटी चाइनीज मांझे की कुल 630 चरखी बरामद हुई है। जिनकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है है। जिसमें कोबरा गोल्ड, हीरो प्लस, सेवेन स्टार कंपनी के मांझा शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत एनजीटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव