किराड़ी/दिल्ली- किराड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कालोनिया का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार इस दौरान उन्होंने हर गली में जाकर लोगो की समस्याएं सुनी।जिसके तहत लोगो ने अपनी पानी और नाली की समस्या रखी। अरविंद केजरीवाल ने समस्या सुनने के बाद किराड़ी की जनता से कहानी अगले दस से पंद्रह दिनों में सारी नालिया और रोड और मीठे पानी के लिए सीवर लगवा देंगे। उन्होंने समस्याओं के निराकरण का सभी को आश्वासन दिया।
– दिल्ली से अजीत दिलाई की रिपोर्ट
किराड़ी में कच्ची कालोनियों का दौरा किया सीएम केजरीवाल ने
