बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखान मे एक युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारोपी उसका शव बेड के बक्से मे रखकर फरार हो गए। रविवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारो से पूछताछ की जा रही है। वारदात के पीछे रुपयों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। मूल रूप से कालीबाड़ी निवासी अरविंद कुमार उर्फ चेपी नवादा शेखान मे रेखा देवी के मकान मे किराये पर रहते थे। उनके परिवार के अन्य लोग रामगंगा आवासीय योजना की कॉलोनी मे रहते है। अरविंद सेटेलाइट पर शिकंजी का ठेला लगाता था। अरविंद के पिता के मुताबिक दो दिन पहले ठेला लगाने पर रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। तब लोगों ने समझाकर मामला शांत कर दिया। रविवार को अरविंद की हत्या कर दी गई। उसका शव बेड के बक्से मे मिला। शरीर पर गुम चोटें है। सिर व पीठ की तरफ से खून निकला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दो मोबाइल फोन मौके से बरामद किए है। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि हत्या के प्रकरण मे जांच की जा रही है। दो लोगों को हिरासत मे लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। तहरीर अभी नही मिली है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार से कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव