फरीदपुर, बरेली। गुरुवार की देर रात एक किराना स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। व्यापारी ने बताया है कि आग से कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कस्बे में यह भी चर्चा है कि यह किसी खुराफाती की हरकत हो सकती है। फरीदपुर हाईवे रोड पर ही अमन अग्रवाल पुत्र सुशील अग्रवाल उर्फ कपूर लाला की काफी पुरानी किराना स्टोर की दुकान है। जिसमें गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई। दुकान के पड़ोस के रहने वाले शंकर लाल गुप्ता गुरुवार की रात करीब तीन बजे वृंदावन से लौटे तो उन्होंने देखा कि किराना की दुकान से आग की लपटें निकल रही है। जिसकी सूचना उन्होंने दमकल विभाग और दुकान मालिक अमन अग्रवाल को दी। सूचना पर दुकान मालिक और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस दौरान कई बार आग रुक-रुक कर भड़कती रही। आग लगने से कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। व्यापारी अमन अग्रवाल ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने इस मामले में किसी खुराफाती का होने से इंकार किया।।
बरेली से कपिल यादव