बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी नगर के मोहल्ला अब्बास नगर मे शनिवार को एक किन्नर की मौत के बाद कब्र खोदने को लेकर स्थानीय निवासियों और मृतक के साथियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। मृतक भोला किन्नर को दफन करने के लिए जब कब्र खोदी जा रही थी तो मोहल्ले के कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कब्रिस्तान मे दफनाने से इनकार कर दिया। मोहल्ले वालों का कहना था कि बाहरी लोग जब इस इलाके मे आकर बसे थे तभी उन्हें स्पष्ट कर दिया गया था कि इलाके मे कब्रिस्तान की जगह सीमित है। ऐसे मे वे अपनी ओर से कब्रिस्तान की वैकल्पिक व्यवस्था करे। रात मे परिवार के लोग मृतक भोला को लेकर उसके गांव जोखनपुर गये थे। गांव जोखनपुर के स्थानीय लोगो ने भी भोला किन्नर को कब्रिस्तान मे दफ्न होने का विरोध किया। जिसको लेकर परिवार के लोग वापस अपने घर अब्बासनगर आ गये थे। इसके बाद पुनः विरोध शुरू हो गया। मामला गरमाता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर आपसी सहमति से कब्र के लिए जगह उपलब्ध कराई। शांतिपूर्वक दफन की प्रक्रिया पूरी कराई। भोला किन्नर की मौत पर उसके साथी किन्नरों मे शोक की लहर है। वही मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इस तरह के मामलों को लेकर पहले से ही स्पष्ट दिशा-निर्देश हो ताकि भविष्य मे कोई असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो। किन्नर के शव को दफन करा दिया गया है। अब कोई विवाद नही है।।
बरेली से कपिल यादव