बरेली। मंगलवार को शहर मे स्थित ग्रीन पार्क क्षेत्र में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक किन्नर बांका लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही एक गुट के किन्नर को हिरासत मे लिया है। दूसरे गुट ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय मे शिकायत की। अधिकारियों ने बारादरी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए है। आपको बता दें कि थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर निवासी अन्ने उर्फ अनिया ने बताया कि वह गुरु नवाब के साथ ग्रीन पार्क मे बधाई मांगने गई थी। आरोप है कि वहां पर पहले से मौजूद दूसरे गुट के किन्नर बधाई मांग रहे थे। उन्होंने अपने क्षेत्र मे बधाई मांगने का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। जिसमें अन्ने उर्फ अनिया बांका लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक गुट के किन्नर को हिरासत में ले लिया। इस मामले मे बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मालिक ने बताया कि किन्नरों के गुटों में मारपीट हो गई थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव