बठिंडा/पंजाब- आज हमारे चैनल के साथ विशेष तौर पर पंजाबी के प्रसिद्ध कलाकार प्रेम स्नेही ने दुनिया को हंसाने का जतन फिल्मों में नाटकों में किया है और उन्होंने अभी-अभी एक नाटक किन्नरों पर किया है और उसमें उनकी जिंदगी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है उन्होंने कहा कि जो किन्नर है उन की बद्दुआ ना ले क्योंकि उनकी बद्दुआ बहुत ही अच्छी नहीं होती और उनका अपना जीवन जो दूसरों के लिए ही होता है और इसलिए किन्नरों की सेवा भी करें और कभी भी उनका दिल ना दिखाएं क्योंकि परमात्मा ने उन्हें एक वरदान दिया है कि अगर वह कभी देर से किसी को बद्दुआ दे तो वह पूरी हो जाती है इसलिए उनकी जिंदगी पर आधारित एक नाटक उन्होंने तैयार किया है जो कि कुछ दिनों में रिलीज होने जा रहा है उन्होंने कहा कि हम सब को उनकी इज्जत करनी चाहिए और उन्होंने कहा कि हंसना कभी भी भूलना नहीं चाहिए हंसने से ही इंसान परमात्मा को पा सकता है।
-बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट