बार अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए की अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
बरेली। कासगंज में हुई अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में गुरुवार को बरेली बार एसोसिएशन ने प्रातः काल से कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बार अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने कासगंज में घटी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की अपनी मांग को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में बरेली बार एसोसिएशन मृतक अधिवक्ता के परिवार के साथ है। बहीं जॉइंट सेक्रेटरी ( प्रशासन ) रोहित यादव ने अधिवक्ता साथी मोहिनी तोमर के निधन पर बरेली बार एसोसिएशन सभागार में दोपहर में सभी अधिवक्ताओं ने इकठ्ठा होकर वहां से चौकी चौराहा जाकर मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बार सचिव वी पी ध्यानी, अनुपम अग्रवाल, अमित यादव, पुनीत कुमार आर्य, श्रीमती गायत्री, आदित्य कुमार सक्सेना, अमन अवस्थी, अमित कश्यप, राजवीर सिंह तोमर आदि अत्यधिक संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी