काशी विश्वनाथ, हावड़ा दून समेत आठ ट्रेनें रही निरस्त, जंक्शन पर भीड़

बरेली। ट्रेनों का संचालन अव्यवस्थित होने से यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर पूरे-पूरे दिन परेशान होना पड़ता है। बुधवार को काशी विश्वनाथ समेत आठ ट्रेनें निरस्त थी। गरीबरथ स्पेशल समेत कई ट्रेनें घंटों लेट पहुंची। दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर यात्री बड़ी संख्या में ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। ट्रेनों की लेट लतीफी और कैंसिलेशन के चलते शाम तक 254 लोगों ने टिकट कैंसिल कराए। सहरसा गरीबरथ स्पेशल के 29 लोगों ने टिकट निरस्त कराकर यात्रा को रद किया। रेलवे के अनुसार 12327 हावड़ा-दून, 64177 बरेली-मुरादाबाद चंदौसी पैसेंजर, 54075 बरेली-दिल्ली, 12469 कानपुर सुपरफास्ट, 14618 पुर्णिया कोर्ट जनसेवा, 15128 काशी विश्वनाथ, 15910 अवध आसाम और 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त थी। सीबीगंज के एक परिवार के 14 लोग कानपुर सुपरफास्ट से जाने वाले थे। जनरल टिकट लेकर सवार होते। जंक्शन पर पहुंचे तो वहां पता चला कानपुर सुपरफास्ट निरस्त है। मायूस होकर लौट गए। कानपुर को बस से रवाना हुए। वही 05578 गरीबरथ एक्सप्रेस ने यात्रियों को खूब इंतजार कराया। 6 घंटा देरी से शाम को 4.10 बजे पहुंची। गरीबरथ स्पेशल ट्रेन के अधिक लेट होने से 29 लोगों ने टिकट कैंसिल कराए। बुधवार की दोपहर के जंक्शन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म पर जबर्दस्त भीड़ थी। ट्रेनों के इंतजार में यात्री पूरे दिन परेशान हुए। 254 लोगों ने टिकट निरस्त कराकर रिफंड लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *