काशी में योगी ने किया विद्या सिंह की संभवामि युगे युगे का लोकार्पण

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में विद्या सिंह द्वारा लिखित श्री हरि के दशावतार की काव्यात्मक प्रस्तुति “संभवामि युगे युगे” का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी सनातन परम्परा की वाहक एवं विश्व की सांस्कृतिक राजधानी हैं। ,मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी से सांसद होने के बाद निश्चित रूप से इसकी ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी है।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 84 कोसी पंचक्रोशी परिक्रमा किया। उन्होंने मणिकर्णिका घाट पर संकल्प लेने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया तथा वापस मणिकर्णिका घाट आकर मोटर वोट से अस्सी घाट पहुंचे और पंचक्रोशी परिक्रमा पर निकल पड़े। योगी पंचक्रोशी के क्रमशः पहले पड़ाव कंदवा, दूसरे भीमचण्डी पर पहुच विधिवत दर्शन पूजन किया।
परिक्रमा के दौरान योगी बिना चप्पल के ही खाली पैर चल रहे थे। प्रत्येक पड़ाव पर वे मुख्य मार्ग से लगभग दो किलोमीटर पैदल चल कर मंदिरो तक पहुँच रहे थे। सभी पड़ाव एवं परिक्रमा मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ जनता अपने योगी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए खड़ी व कतारबद्ध रही। इतना ही नही पंचक्रोशी परिक्रमा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोग फूल माला की वर्षा भी कर रहे थे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *