काशीराम गोदारा भाजपा प्रदेश मंत्री नियुक्त, योगी रामनाथजी से लिया आशीर्वाद

नोहर/राजस्थान- भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवम पार्टी को समर्पित सीकर जिला प्रभारी काशीराम गोदारा को विधानसभा चुनाव की खास कमान सौपते हुए संगठन जिला प्रभारी से प्रदेश मंत्री बनाया है।

प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर नोहर के लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।
नोहर में अनेक जगह काशीराम गोदारा का नागरिक अभिनंदन एवम माला पहनाकर स्वागत ग्रामवासियो ने किया।

ततपश्चात नवनियुक्त प्रदेश मंत्री काशीराम गोदारा भारत माता आश्रम में महन्त रामनाथ अवधूत से आशीर्वाद लिया महाराज जी ने गोदारा को शॉल ओढ़ाकर एवम तिलक लगा करआशीर्वाद स्वरूप श्री फल भेंट किया ।

इस अवसर पर वैद्य सतपाल शर्मा सूरज पेंटर एवम नोहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *