सहारनपुर- कॉवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सर्किट
हाऊस, सहारनपुर स्थित सभागार में कॉवड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र सहारनपुर अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी शामली द्वारा स्वयं उपस्थित होकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, पुलिस अधीक्षक शामली एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी