कालेज में ब्याप्त अब्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरे छात्र छात्राएं

*एसडीएम के आश्वासन पर हुए शान्त
वाराणसी/पिंडरा -(रमईपुर) स्थित सूर्यनारायण इंटर कालेज के सैकड़ो छात्र – छात्राओं ने कालेज में ब्याप्त अव्यवस्था को लेकर मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे वाराणसी जौनपुर मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम के आश्वासन पर आधे घंटे बाद जाम रास्ता खुला।
उक्त इंटर कालेज की सैकड़ो छात्र छात्राएं स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर आ गए और कालेज में शिक्षक न होने, एमडीएम की ब्यवस्था न होने, मान्यता के विपरीत प्रवेश लेने समेत अनेक समस्याओं को लेकर उक्त मार्ग के बीच बैठ गए। इसकी जानकारी ज्यो ही प्रशासन को मिली। मय फोर्स एसडीएम मौके पर पहुचे और छात्राओ को सड़क से हटने का निर्देश देते कालेज परिसर में छात्रों व प्रिंसिपल के बीच बैठक कर समस्याओं को जाना। इस दौरान छात्राओं द्वारा लगाए गए तमाम जांचों दौरान सही मिली। जिसपर एसडीएम ने डीआईओएस व बीएसए को एक सप्ताह में छात्रों की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। इस बाबत एसडीएम डॉ एन एन यादव ने बताया कि प्रबन्ध समिति व शिक्षकों के आपसी तनाव व मान्यता समेत अनेक समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
विदित एक सप्ताह पूर्व भी छात्रों ने समस्या निस्तारण के लिये गुहार लगाई थी।लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया।जिससे अजीज आकर आज सड़क पर उतर गए।
वही मौके पर एसडीएम डॉ एन एन यादव, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, इंस्पेक्टर श्यामबाबू समेत अनेक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *