गाजीपुर – आज देश के प्रधानमंत्री इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत की है उस दौरान गाजीपुर के मुख्य डाकघर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जा रहा था। इस दौरान प्रदेश के मंत्री ब्रजेश पाठक समेत पोस्टऑफिस के कर्मचारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता के साथ पोस्ट पेमेंट बैंक का लाइव प्रसारण देख रहे थे। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद जिले के मोहन मेमोरियल प्रयाग महाविद्याल शिवदासी चक, बासूचक, गाजीपुर के छात्र छात्राओं मंत्री से मिलने के लिए पोस्टऑफिस के प्रांगण में घुसने लगे। जिसपर वहां पर तैनात पुलिस के अधिकारियों ने उन छात्रों को बाहर भगा दिया। लेकिन सभी छात्र पोस्टऑफिस गेट के सामने मंत्री के इतजार में लगे रहे। इस दौरान बीजेपी के कई नेताओं ने छात्रों को मंत्री से मिलवाने का आश्वसन भी दिया। जब मंत्री जी का काफिला पोस्टऑफिस गेट से बाहर निकलने लगा तो बीजेपी नेताओं मंत्री की गाड़ी को रूकवाने की भी कोशिश की। वहीं छात्रों ने भी पोस्टऑफिस से बाहर निकलते समय मंत्री ब्रजेश पाठक की गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान छात्रों ने स्कूल के द्वारा अवैध रूप से फीस वसूली को लेकर मंत्री से बात करने की कोशिश में लगे रहे लेकिन मंत्री जी छात्रों को केवल कोरा आश्वसन कार्रवाई करने की बात कह चलते बने। जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान छात्रों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा तय फीस के बावजूद 25 से 28 हजार रूपए की मांग की जा रही है। वहीं छात्राओ ने स्कूल प्रबंधन पर ये भी आरोप लगाया कि अवैध रूप से मांगे गए फीस को नहीं दिए जाने के बाद दो घंटे तक स्कूल में ही हम लोगों को बंद किया गया था।
कालेज द्वारा फीस बढ़ाकर बसूलने पर छात्राओं ने किया मंत्री जी का घेराव:कार्यवाही का मिला आश्वासन
