बरेली- फतेहगंज पश्चिमी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में भारत नशा छोडो अभियान के अंतर्गत बच्चों को नशा उन्मूलन के संदर्भ में यूनिक मॉडल इण्टर कालेज में जानकारी दी गई कार्यक्रम में मीरगंज के विधायक दास्तां डीसी वर्मा ने कहा कि नशा विनाश की जड़ है बच्चे संस्कार बनाएं अब परिवार के लोगों को भी अच्छे संस्कार बताकर नशा ना करने की प्रेरणा दे। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी व कृष्णपाल मोर्य भी अपने संबोधन में गायत्री परिवार की मुहिम की सराहना की गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं कॉलेज के प्रबंधक रमन कुमार जायसवाल ने डॉक्टर डीसी वर्मा एवं अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट करके अभिनंदन किया कार्य में अजय गुप्ता चक्रवीर सिंह चौहान अजय सक्सेना धीरेंद्र सिंह संजय चौहान खेमपुर बिपिन जायसवाल गणेश गोपाल जसवीर सिंह जायसवाल आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
-बरेली से सौरभ पाठक