आजमगढ़- सीएचक्यू के आह्वान पर बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के जिला इकाई द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसपी पांडेय व संचालन हरिश्चन्द गिरी ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार की नीतियों को जमकर कोसा गया।
यूनियन के सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहाकि बीएसएनएल को जान बूझकर सरकार गर्त में ढकेल रही ताकि बीएसएनएल का निजीकरण किया जा सकें। इसी के विरोध में सीएचक्यू के आह्वान पर बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन द्वारा ध्यानाकर्षण दिवस मनाते हुए प्रदर्शन किया गया। अगर हमारी पांच सूत्री मांग बीएसएनएल के विभिन्न कार्यो की आउटसोसिंग के लिए अंधी दौड़ बंद करने, कंपनी के फिजूल खर्चो पर रोक लगाने, सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधाओं में कटौती बंद करने, ठेका-मजदूरों की छंटनी बंद करने, सीनियर टीओए कैडर में नई भर्ती करना शामिल है। इसके पूर्व भी हमने 12 व 19 को टावर के निजीकरण के विरोध मंे भी आवाज बुलंद किया लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं है। सरकार हमारी मांगों पर गंभीर नहीं है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के सहायक जिला सचिव पंचानन राय ने कहा कि सभी यूनियन व एसोसिएशन द्वारा आगामी 7 मई से सरकार द्वारा सहायक टावर कम्पनी बनाये जाने से हुए क्षति की जानकारी आम जनता को दी जायेगी। जिसके लिए हम चैराहों और गलियों में नुक्कड़ सभा और मीटिंग करेंगे ताकि पूजीपतियों के हाथों में खेल रही सरकार की कारस्तानी को आम जनता के बीच पहुंचायेंगे। इसके बाद बड़े स्तर पर रैली निकालकर जनता के बीच अपनी बात रखेंगे।
इस अवसर पर आर. के. यादव, हरिश्चन्द्र गिरि, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, प्रतिमा सिंह, नीलम, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, सुबास श्रीवास्तव, एस.पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, चन्द्रसेन सिंह, यू. के. सिंह, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर.पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरिराम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, रामदरश भारती, छेदी लाल, पुन्नु लाल, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चैहान, विवेक विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, अशोक यादव, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, राजपति यादव, मुन्नीलाल यादव, राम आशीष यादव, सुदामा पाल, हरकेश यादव, एसपी सिंह, राजपति देवी, रमाकांत यादव मदनलाल, सुदर्शन चैहान, जय प्रकाश यादव, धर्मेन्द्र सिंह, एसजे तिवारी, श्यामा यादव, रामप्रकाश सिंह, सादिक, विवेक, वैभव सिंह, अशोक यादव, मुन्नी लाल यादव, परमेश्वर शाह, नंदलाल यादव, सतई राम, राजेश राय, पन्नालाल सोनकर, हरिनाथ राम, हरेन्द्र दूबे, सुधाकर पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़