कालीबाड़ी में फिर सीवर लाइन की खुदाई में फटी पाइप लाइन, सप्लाई ठप

बरेली। सीवर लाइन की खुदाई में लगातार पानी की पाइप लाइन फट रही है इसके बावजूद ठेकेदार की लापरवाही जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर कालीवाडी क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे मोहल्ले के लोग पानी को तरस गए। लोगों ने जमकर हंगामा किया। शुक्रवार की दोपहर खुदाई के दौरान पानी की पाइप लाइन टूटने से सिकलापुर, कालीबाड़ी, बरेली कॉलेज रोड के आसपास के तमाम घरों में पानी की सप्लाई ठप हो गई। पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा इससे पहले भी कालीवाड़ी में पिछले तीन माह में करीब 8 बार पानी की पाइप लाइन फट चुकी है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही से आए दिन पानी की पाइप लाइन कट रही है। इसके बावजूद भी ठेकेदार की लापरवाही जारी है। शुक्रवार को लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों ने जलकल विभाग को सूचना दी। शाम को जल विभाग ने पानी की लाइन ठीक कराई। उसके बाद पानी की सप्लाई शुरू हो गई। सीवर लाइन की खुदाई में ठेकेदार की लापरवाही से सड़क भी धंस चुकी है। इसके साथ हनुमान मंदिर के सामने बिजली के खंभे को भी दबा दिया गया था। इतना ही सड़क के नीचे की मिट्टी धंसकने से हवा में डिवाइडर भी लटक गया था। वहीं कई मीटर लंबी सड़क में दरार पड़ गई थी। वहीं कालीबाड़ी में बनाए गए चैैंबर में दो मजदूर भी बेहोश हो चुके हैैं। तब यह बात सामने आई थी कि जो मजदूर इन चैैंबर में उतरे थे। उनको सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए गए थे। जलकल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पानी की लाइन फटने की जानकारी मिली थी। उसे ठीक कराकर सप्लाई शुरू करा दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *