राजस्थान- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर राजस्थान पुलिस ने एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत कालिका पेट्रोलिंग यूनिट महिलाओं और बच्चियों के लिए बाड़मेर शहर में स्कूटी पर सवार महिला पुलिसकर्मी शहर में सुबह से लेकर देर रात तक राउंड करते हुए देखा जा सकता हैं। सार्वजनिक स्थानों पर अलग वर्दी में महिला पुलिसकर्मी दिखाई देने से महिलाओं व बालिकाओं को खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। साथ ही कुछ गलत हुआ तो तुरंत ही शिकायत भी कर सकेंगी।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि प्रथम चरण में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट (स्कूटी) पर शुरू किया गया था। प्रत्येक यूनिट में महिला पुलिसकर्मी रहतीं है, जो शहर के भीड़भाड़ क्षेत्र, बाजार, स्कूल, कॉलेज के आसपास नजर रखतीं है।
मीणा ने बताया कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में शामिल महिला पुलिसकर्मी शहर में स्कूल, कॉलेजों, मार्केट, धार्मिक स्थलों, मॉल, पार्क, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग, अभद्रता जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने का काम करतीं हैं और हमारे शहरी क्षेत्रों में स्पेशल कालिका पेट्रोलिंग यूनिट बाड़मेर जिले में राजस्थान पुलिस के लगभग आधा दर्जन महिला पुलिसकर्मि एक योद्धा की तरह शहरी क्षेत्रों में आपको जरूर नजर आता होगा जो कैसा भी मौसम ओर कहीं पर भी कोई हादसा होने की सूचना मिलते ही तुरंत अपनी दुपहिया वाहनों से लैस टीम के साथ मौका ए वारदात पर पहुँच जाती है । घरेलू महिलाओं की तरह अपनी सुरक्षा की चिंता किए बगैर महिला पुलिसकर्मी वैसे तो चौबीस घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहतीं हैं लेकिन फिर भी12-14 घंटे की कठिन परिस्थितियों में डयूटी कर लोगों से अपने घरों में जयादातर सुरक्षित रहने की अपीले करतीं रहती है।
कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की मिरगो ने बताया कि राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा करने के लिए कालिका पेट्रोलिंग युनिट का गठन किया गया है और हमारी टीम ज्यादातर स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं व छात्राओं से अभद्रता की तो महिला पुलिसकर्मी उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगी।
मिरगो चौधरी के नेतृत्व में अक्सर शहरी क्षेत्र में तैयार मिलता है। शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सम्भालने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।हमेशा चाक चौबंद, कोराना भड़भड़ी के दौरान भी विशेष रूप से लोगों को सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई थी, सभी महिलाओं और स्कूली बच्चियों की सुरक्षा के साथ ही अपनों के बीच में रहने के तौर तरिके की सिखलाई, शहर में यातायात व्यवस्था के दौरान भी गस्ती दल के दौरान आमजन को सहजता से किसी भी विवाद में समझा बुझाकर अपने महिला साथियों को टीम भावनाओं से अपना परिवार समझती है और इनके साथ में गजू चौधरी, सुनिता,कमला,जियो , हिरा चौधरी, मेनका ओर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ महिलाओं और विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों के आसपास कोचिंग सेंटरों में अध्ययनरत बालिकाओं की सुरक्षा में हमेशा चाक चौबन्द और सजगता से दल के साथ तैनात रहती है।
मौजूदा समय में बाड़मेर पुलिस के साथ मिलकर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा नशेड़ियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया था और एम डी, गाजा वगैरह को पकड़कर पुलिस कोतवाली शहर के सुपुर्द किया गया था।
– राजस्थान से राजूचारण