बिहार /मझौलिया – सूत्रो के मुताबिक अनाज कालाबाजारी की शिकायत पर नरायणा पुर पी डी एस की जांच नगर निगम मे सहदेव प्रसाद गुप्ता के पी डी एस की हुई जांच।
अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मिणा के निर्देश पर कार्य पालक दंडाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी ने ईसकी जांच की बगहा के कार्य पालक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार सिंहा एंवम निर्वाचन पदाधिकारी अनिल सिंह पटेल ने स्टाक किया.. जांच मे दुकान मे पंजी के अनुसार अनाज का स्टाक पाया गया..
हालाकी दुकान की जांच के बाद बगल मे एक टिन कर कट की गोदाम मे भी हुई जांच.. जांच के अनुसार बताया गया की संतोष कुमार गुप्ता का गोदाम हैं। जांच के दौरान गोदाम मे तीन बोरी चावल पाया गया..
तीनो चावल की बोरी पचास पचास किलो का था .लोगों ने सहदेव प्रसाद गुप्ता की दुकान से चावल खरीदने की अधिकारियों को जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने बताया की प्रति पचास किलो की बोरी नौ सौ के हिसाब मे खरीद की गई। है। जांच दल अधिकारियों ने चावल की बोरी जब्त किया।
खरीदनेवालो के बयान से जांच किया ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट