कार से साइड लगने पर कांवड़ियों ने कार मे की तोड़फोड़, थाने मे भी हंगामा

भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे शनिवार रात 8:30 बजे कांवड़ियों के जत्थे मे एक कांवड़िये को बीजेपी का झंडा लगी कार की साइड लग गई। इससे उसे मामूली चोट लगी और उसका मोबाइल टूट गया। इस पर कार चालक और कांवड़ियों मे नोकझोंक हो गई। कार मालिक कांवड़ियों को आगे देख लेने की धमकी देकर चला गया। इससे नाराज कांवड़ियों ने रविवार की सुबह थाने के सामने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने चालक को थाने बुलवाया तो कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी मे कार घेरकर ईंट-पत्थर मारे। जिससे एक तरफ के शीशे टूट गए। इस बीच कार मालिक की तबीयत बिगड़ गई तो उसे पास के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वही पुलिस कर्मियों ने मोबाइल का खर्चा दिलाकर कावंड़ियों को शांत किया। महंत राजीव ने बताया 51 कांवड़िये कछला घाट से जल लेकर बिलसंडा मे शिव मंदिर पर थे। रास्ते मे अभिषेक करने जा रहे थे। बीसलपुर मार्ग पर भुता से तीन किमी पहले गांव कमुआ के पास पीछे से कार लेकर आ रहे चालक ने एक कांवड़िये को साइड से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और उसका मोबाइल गिरकर टूट गया। इस पर कार मालिक और कांवड़ियों से कहासुनी हो गई। कार मालिक ने कहा तुम्हें आगे देख लेंगे। इसी बात को लेकर मामला गरमा गया। रविवार की सुबह भुता थाने के सामने पहुंचकर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया और कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। कांवड़ियों का उग्र रूप देखकर भुता पुलिस के पसीने छूट गए। देखते ही देखते कांवड़ियों ने ईट पत्थर मारकर कार के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कार मलिक से भी अभद्रता की। जिससे वह घबरा गया और उसकी हालत खराब होने लगी। पुलिस और कस्बे के लोगों के सहयोग से कांवड़ियों को समझाकर टूटे मोबाइल के पैसे दिलवाकर जत्थे को रवाना कर दिया। पुलिस ने कार मालिक की तबीयत खराब होते देख उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत अब ठीक है। सीओ फरीदपुर संदीप सिंह ने बताया शनिवार रात गांव कमुआ के पास एक कांवड़िये को कार की साइड लगने से उनके फोन मे कुछ नुकसान हुआ था। जिसे पूरा कराकर शांतिपूर्वक तरीके से जत्थे को बिलसंडा की ओर रवाना कर दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *