बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली हाइवे के जीरो पॉइंट के पास चलती कार से नग्न अवस्था में युवती को फेंकने वाले अस्पताल संचालक श्रीपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी से घटना में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया है। बदायूं निवासी युवती ने एएनएम का कोर्स किया था। उसकी पहचान अनंतरूप हॉस्पिटल संचालक डॉ. श्रीपाल से थी और वह उसके अस्पताल में काम करती थी। इस बीच दोनों के बीच संबंध हो गए। श्रीपाल ने उसके साथ रूम मे शादी कर ली। उसके बाद कोर्ट मैरिज करने के लिए कहा तो उसने टालमटोल कर संजय नगर कॉलोनी मे किराए का मकान दिला दिया। 16 सितंबर को युवती के पेट में दर्द हुआ। जिस पर कार से पहुंचे श्रीपाल ने उसे दो इंजेक्शन लगाए और उसे गाड़ी मे बिठाकर हाईवे की तरफ ले गया फिर उसने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर भारी सामान से वार किया और मरा समझकर उसे रात 10 बजे हाईवे के किनारे फेंककर चला गया।।
बरेली से कपिल यादव