कार से टक्कर मारकर तोड़े गमले, विधायक को कहे अपशब्द

फरीदपुर, बरेली। शराब के नशे मे धुत कार सवार दो युवकों ने फरीदपुर विधायक प्रो. श्यामबिहारी लाल के दरवाजे पर टक्कर मारी और वहां तैनात होमगार्ड से अभद्रता की। होमगार्ड ने समझाने की कोशिश की तो उसने विधायक को अपशब्द कहते हुए कार से दोबारा टक्कर मारकर वहां रखे गमले तोड़ दिए। इस मामले में थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल पीलीभीत बाईपास स्थित शक्तिनगर कॉलोनी में रहते है। उनके घर पर तैनात होमगार्ड राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब पौने आठ बजे नशे की हालत में अंकित और मुनीष नाम के युवकों ने कार से विधायक के दरवाजे में टक्कर मार दी। जिससे वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने आरोपियों की गाड़ी रोकने की कोशिश की तो वे गाली गलौज करने लगे। राजेंद्र का आरोप है कि वहां मौजूद रंजीत के साथ उन्होंने आरोपियों को बताया कि यह विधायक का आवास है। इस पर उनसे हाथापाई कर विधायक को भी अपशब्द कहे और कार से टक्कर मारकर वहां रखे गमले तोड़ दिए। हंगामा होते देखकर आसपास के लोग जमा हो गए और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना पर बारादरी पुलिस पहुंची और कार समेत दोनों को थाने ले गई। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि अंकित सिंह दुर्गानगर और मुनीष कांकरटोला का रहने वाला है। दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया है। उनकी कार भी सीज कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *