बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के अग्रास शाही मार्ग पर बीएसएफ गेट के सामने पिकअप और कार मे आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे मे छह लोग घायल हो गए। जिसमे तीन लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे थाना क्षेत्र के अग्रास शाही मार्ग पर बीएसएफ गेट के सामने गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर मे शाही की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही कार मे आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमे छह लोग घायल हो गए। जिसमे तीन लोगो की गंभीर चोटे आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनो को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया। कार मे सवार गांव अगरास निवासी एक ही परिवार के यूसुफ, तारिफ, वसीम, हसीब, आरिफ घायल हो गए। यह सभी फतेहगंज पश्चिमी कस्बा से खरीदारी करके घर लौट रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी को खिरका सीएचसी पर भर्ती करा दिया। जहां डॉक्टर ने यूसुफ, तारिक, वसीम की हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजनों ने उन्हें किसी निजी अस्पताल मे भर्ती कराया है। कार तारिक चला रहा था। एक घंटे के बाद खाई से निकलकर गांव नंदपुर निवासी विशाल रोड पर आया। वह पिकअप मे पीछे बैठा था। हादसे के समय अचानक तेज ब्रेक लेने से वह पिकअप से उछलकर खाई मे गिर गया था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने अपनी गाड़ी से उसे खिरका सीएचसी पर भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार और पिककप को कब्जे मे ले लिया है। उधर शाम पांच बजे पुलिस चौकी के सामने दो बाइक सवार आमने सामने से भिड़कर गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव