बरेली। थाना क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी नेमचंद ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शिकायत की है। उसके मुताबिक बुधवार को उसकी कार को बाइक दिखाकर बिना हेलमेट के आरोप मे एक हजार रुपये का चालान कर दिया और कार घर मे खड़ी थी। शाम छह बजे उनके मोबाइल फोन पर चालान का मैसेज आया तो वो हैरान रह गए। इसमें उनकी कार का नंबर लिखा था। साथ ही इसे बाइक दर्शाकर बिना हेलमेट चलाने को लेकर एक हजार रुपये का चालान कर दिया गया था। चालान मे एक बाइक का फोटो भी है। जिस पर कोई अन्य नंबर लिखा नजर आ रहा है। वह समझ नही पा रहे है कि उनकी कार के नंबर का आखिर बाइक के तौर पर किस तरह चालान कर दिया गया। उन्होंने यूपी पुलिस को ट्वीट करके शिकायत की है। जिसमें जांच के बाद निस्तारण का आश्वासन दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस को जांच सौंपी गई है। बीते महीने भी कार के चालान का अजब मामला सामने आया था। तब शहर के तिरुपति विहार नेकपुर निवासी विवेक मिश्रा की कार का 14 मई को 54 हजार रुपये का चालान कर दिया गया था। उनके पास जब कार के चालान का मैसेज आया तो दंग रह गए।।
बरेली से कपिल यादव