मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे शनिवार की शाम चार बजे के आसपास हाइवे पर बरेली से रामपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार दंपति को पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारकर कार सवार मौके से फरार हो गया। इस दौरान उसकी कार की नंबर प्लेट टूटकर सड़क पर गिर गई। हादसे मे एक साल के मासूम अमन पुत्र सलीम की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल महिला फातिमा नूर पत्नी समसुद्दीन, सलीम और रजिया पत्नी सलीम निवासी सनैया धन सिंह थाना सुभाषनगर को इलाज के लिए एंबुलेंस से निजी अस्पताल भेज दिया। जहां दंपति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मासूम को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना परिजनों को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सड़क पर खड़े राहगीरों ने बताया कि हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर तक लोगो को सुनाई दी। जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क पर से हटाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और पति पत्नी की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि हादसा करने वाले वाहन की नंबर प्लेट टूटकर रोड पर गिर गई। उसकी पहचान कराई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव