बरेली। सोमवार की तड़के सुबह करीब रात ढाई बजे एसी बस नकटिया रोड पर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस बरेली सैटेलाइट की ओर आ रही थी तभी सामने से आ रही कार को बचाने की वजह से स्पीड अनियंत्रित हो गई। बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस मे सवार 36 यात्री बाल बाल बचे। दूसरी बस से यात्रियों को सेटेलाइट तक भेजा गया। बस साहिबाबाद डिपो की है। सोमवार को एआरएम रोहिलखंड डिपो अरुण कुमार बाजपेई मौके पर पहुंचे। टेक्निकल जांच पड़ताल करने के बाद बस को रुहेलखंड डिपो वर्कशॉप में पहुंचाया गया।।
बरेली से कपिल यादव