सीतापुर- विमला देवी पत्नी रमेश पोरवाल कस्बा पुरानी बस्ती रेउसा निवासी अपने पत्नी के साथ बनियन पुरवा अपने रिश्तेदारी में गए थे रास्ते में लकड़ी मंडी के पास रमेश अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से खड़े हुए थे की पीछे से अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे विमला देवी की हालत बहुत नाजुक है विमला देवी को डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया है लोगों का कहना है की गाड़ी रेउसा के ही कोई व्यापारी की है गाड़ी चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो