कार की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, इमाम गंभीर घायल

शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे इमाम के साथ अंतिम संस्कार मे शामिल होने घर जा रहे किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में इमाम गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार तड़के करीब साढ़े चार बजे शेरगढ़ मार्ग पर शाही कस्बा के मुख्य चौराहे पर हुई। मथुरा की तहसील छाता क्षेत्र के गांव विशंभरा के रहने वाले मुकीम अहमद शेरगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत घाटगांव के मजरा नूर मोहम्मद गौटिया स्थित मस्जिद में इमाम हैं। उनके साथ गांव विशंभरा का 14 साल हाफिज रियाज भी इमाम के कार्य में सहयोग करने के लिए रहता था। वह कक्षा सात का छात्र था। इमाम मुकीम अहमद के परिवार मे किसी का इंतकाल होने पर हाफिज रियाज और मुकीम अहमद बाइक से मथुरा जा रहे थे। शाही कस्बा के मुख्य चौराहे पर पहुंचने से करीब तीन सौ मीटर पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज से सड़क किनारे स्थित घरों से लोग निकलकर मौके पर आ गए। बाइक पर पीछे बैठे हाफिज रियाज के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने घायल इमाम मुकीम अहमद को एंबुलेंस से बरेली अस्पताल भिजवाया। रियाज पांच भाई व तीन बहनों मे सबसे छोटा था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। इस साल बीस जनवरी को रमजान महीने में हाफिज रियाज ने नूर मोहम्मद गौटिया की मस्जिद में ग्रामीणों के समक्ष याद करके पूरा कुरान शरीफ तीन घंटे में ही सुना दिया था। इस खुशी में ग्रामीणों ने चंदा करके हाफिज रियाज को बाइक उपहार में दी थी। इसी बाइक से शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना मे हाफिज रियाज की मौत हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *