कार की टक्कर से खंती मे पलटी पुलिस जीप, पांच घायल

सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे बड़ा बाईपास पर परधौली के पास रविवार की रात पुलिस की गाड़ी को पीछे से ओवरटेक करते हुए कार ने टक्कर मार दी। कार सवार लोग हरियाणा के फरीदपुर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की जीप रोड किनारे खाई मे पलट गई। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नही आई। जीप सवार दो दरोगा समेत चारों पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए है। इस मामले मे कार सवार के खिलाफ सीबीगंज थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीगंज थाने की पुलिस टीम रविवार की रात इलाके मे गश्त कर रही थी। पुलिस की जीप सचिन शर्मा चला रहा था। जीप मे दरोगा अतर पाल, शिवम कुमार और सिपाही जसवीर सवार थे। जब पुलिस टीम बड़ा बाईपास हाईवे पर परधौली के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर मे पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पुलिस की जीप अनियंत्रित हो गई और इससे पहले कि चालक सचिन शर्मा गाड़ी संभाल पाते। जीप सड़क किनारे खंती मे जा गिरी। गनीमत रही कि जीप पलटी नही। हादसे मे सिपाही जसवीर, चालक सचिन को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद सूचना मिलने पर सीबीगंज थाने की पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने कार सवार को बाहर निकाला। वह भी घटना मे घायल हो गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम नरेंद्र बताया। वह हरियाणा के ग्राम नारनोद का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि वह हरियाणा में फरीदपुर जा रहा था। इस मामले में थाना सीबीगंज थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *