आजमगढ़- भारतीय जनता पार्टी का तरवां स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने संबोधित किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभी बूथ अध्यक्षों से परिचय प्राप्त कर उनमे जोश का संचार कराते हुए अपने-अपने बूथों पर सेना की तरह तैनात रहकर भाजपा को जिताने की अपील किया।इसके बाद निरहुआ ने सीधे अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहाकि प्रत्येक मनुष्य को सच के साथ खड़ा होना चाहिए। पीएम मोदी एक तरफ जहां सीमा पर भारत में नजर उठाने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है तो दूसरी तरफ गरीबों को शौचालय, आयुष्मान, सौभाग्य जैसी कई योजनायें प्रदान कर जनकल्याण कर रहे है। जब देश का भला होगा तभी हम लोगों का भला होगा। वहीं सपा के अखिलेश यादव को घर परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। उनमे और हममे केवल विचारो कां अंतर है, हमारे लिए देश सबसे बड़ा है इसलिए हम मोदी जी के साथ है वहीं वे राहुल के साथ है क्योंकि उनके लिए परिवारवाद बड़ा है। देश नहीं झुकने देंगे, देश नहीं रूकने देंगे और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। अखिलेश भईया परिवार में समझौता कर लें, फिर आजमगढ़ की जनता से समझौता करेंगे। उनके पार्टी के रगो में पार्टीवाद है। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने सिंहपुर, सरैया तथा पकड़ी बाजार में नुक्कड़ सभा में भी सम्बोधित करते हुए भाजपा को राष्ट्र हितैषी पार्टी बताने का काम किया।इस अवसर पर अखिलेश मिश्र गुड्डू, मंजू सरोज, ध्रुव सिंह, जयप्रकाश सिंह, बहादुर चौबे क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र, जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, रामाधीन सिंह, तीजाराम, रामविलास पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़