बरेली। प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि विगत दिन जनपद के ग्राम मुड़िया अहमदनगर विकास खंड बिथरी चैनपुर के अंतर्गत कृषि वानिकी से कार्बन फाइनेंस के माध्यम से कृषकों को वित्तीय लाभ लेने हेतु जनपद बरेली के किसानों के साथ टेरी विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिल्ली से आए ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान से आए जोगा सिंह ने कृषि वानिकी से कार्बन फाइनेंस के माध्यम से कृषकों को होने वाले वित्तीय लाभ हेतु क्षमता विकास के लाभों व इससे सम्बंधित शंकाओं का समाधान किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि जनपद के ऐसे कृषक जिन्होंने अपने खेतों मे व खेतों की मेढ़ों पर पॉपुलर, यूकेलिप्टस, आम व सागौन के पौधों का रोपण वर्ष 2018, 2019, 2020 व 2021 में किया है। ऐसे कृषकों को उक्त योजना मे सम्मिलित करते हुये कार्बन क्रेडिट स्कीम के तहत वित्तीय लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कार्बन फाइनेंस व जलवायु परिवर्तन से कृषकों के लिये नये अवसरों के बारे मे किसानों को अवगत कराया गया है। कार्यक्रम मे जोगा सिंह (सेवानिवृत्त वन संरक्षक, सलाहकार टेरी), वरुण ग्रोवर सदस्य टेरी संस्था, वैभव चौधरी क्षेत्रीय वनाधिकारी, बरेली रेंज का स्टाफ एवं जनपद के अग्रणी किसान आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव