बरेली। रामगंगा चौबारी घाट पर कार्तिक मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। झूले पहुंचने लगे है मगर घाट किनारे गंदगी के ढेर लगे है। इतना ही नही मेला को जाने वाला मार्ग भी बदहाल है मगर जिम्मेदारों ने अभी तक इस ओर ध्यान नही दिया है। वर्ष 1925 मे मेले की शुरुआत हुई थी। इस बार मेला अपने सौ साल पूरे करने जा रहा है। मेले में नखासा के अलावा फर्नीचर की दुकाने लगती है। मीना बाजार सजता है। मेले में ग्रहस्थी का सारा सामान मिलता है। मुख्य गंगा स्नान 5 नवंबर को होगा। इससे पहले सोमवार व मंगलवार को छठ पर्व मनाने को घाट पर हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे, लेकिन चौबारी घाट पर गंदगी के ढेर लगे है। लोक निर्माण विभाग और मेला कमेटी की ओर से अभी तक घाट व मेला मैदान की सफाई नही कराई गई है। नायरा पेट्रोल पंप के सामने से मेला को जाने वाला मुख्य मार्ग ऊबड़-खाबड़ है। यहां से वाहन गुजरने के दौरान धूल के गुब्बार उड़ते हैं। इससे दुकान लगाने वालों को परेशानी होगी। वही चौबारी स्नान घाट पर शुक्रवार को एसडीएम सदर एवं मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार निरीक्षण को पहुंचे। घाट पर फैली गंदगी को देखकर वे भड़क गए। पंचायती राज अधिकारी और क्यारा ब्लॉक अधिकारियों को दो दिन के भीतर घाट की साफ सफाई और जगह को समतल कराने के निर्देश दिए। तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार विदित कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। वही सीओ सिटी प्रथम आशुतोष शिवम ने कैट इंस्पेक्टर राजेश कुमार के साथ मेला मैदान का जायजा लिया। वाहन स्टैंड और मेला कोतवाली के लिए जगह चिह्नित की।।
बरेली से कपिल यादव
