पिंडरा/वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के सिंधोरा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम मशीन के अंदर कार्ड का हेराफ़ेरी कर धन निकालने वाले एक युवक को पीड़ित ने ही धर दबोचा और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घटना शुक्रवार की दोपहर एक बजे की है।
खालिसपुर निवासी बरखु विश्वकर्मा सिंधोरा स्थित एक रिश्तेदार को 10 हजार देने के लिए एसबीआई के स्टेट बैंक के पास पंहुचा और कार्ड डालकर धन निकाल रहा था। लेकिन सही ढंग से संचालन न कर पाने पर पीछे खड़े युवको ने मदद करने की पेशकश की।जिसपर युवको ने कोड जानने के बाद मशीन से न निकलने की बात कह उसे वापस भेज दिया लेकिन उसके मोबाइल पर तुरन्त मेसैज आने पर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और उक्त युवक को धर दबोचा। लेकिन उसके साथ के तीन अन्य साथी भाग निकले।
सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी प्रशांत पाण्डेय ने उसे पकड़ कर चौकी पर लाये और पूछताछ की। पुछताछ के दौरान उसने अपना नाम विकास राजभर निवासी देहदुवार थाना बरदह आजमगढ़ बताया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच पड़ताल की जा रही है।
वही युवक के पकड़े जाने पर आसपास के अन्य पीड़ित लोग भी पहुचे और कार्ड के हेराफेरी कर धन खाते से निकालने की शिकायत की। इस दौरान शाहिद निवासी सिंधोरा ने 47 हजार व् सिंधोरा के युनुस ने भी 25 हजार रूपये कार्ड बदलकर धन निकालने का आरोप लगाया।
रिपोर्टर-महेश पाण्डेय वाराणसी