बरेली। कारीगर ने जेवरात बनाने को दिया गया सोना हड़प लिया और फिर दबाव बनाने पर चेक दे दिया जो बाउंस हो गया। इस मामले मे सर्राफा व्यापारी ने बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया है। रोहली टोला निवासी सर्राफ रमाशंकर ने पुलिस को बताया कि आठ जुलाई को बमनपुरी निवासी राधे कृष्ण रस्तोगी 200 व 300 ग्राम सोना लेकर आभूषण बनवाने के लिए आए। इस सोने की कीमत लगभग 14.68 लाख रुपये थी। चक महमूद मे मौर्य गली निवासी कारीगर शिवम को वह सोना आभूषण बनाने के लिए दे दिया। सात दिन बीतने के बाद वह शुभम के पास जेवरात लेने गए तो उसने 14 ग्राम कच्चा सोना उन्हें छोटी पत्ती के रूप मे दे दिया। बाकी सोना 19 जुलाई को वापस करने की बात कही। 21 जुलाई को वह दोबारा सोना लेने पहुंचे तो शिवम टालमटोल करने लगा। काफी दबाव बनाने पर उसने 29 जुलाई का 12.5 लाख रुपये का चेक दे दिया। मगर वह चेक बाउंस हो गया और फिर वह उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव